रायगढ़, 22 अक्टूबर। Double Murder : दिवाली के दूसरे दिन 21 अक्टूबर की रात ग्राम भेंड्रा के आश्रित गांव कपाटडेरा में एक पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के इस गांव में गुरुवार सिंह राठिया (35) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30) की लाश घर के आंगन में खून से सनी मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शरीर पर भारी चोट के निशान और मारपीट के संकेत मिले हैं। आशंका है कि किसी ने डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है।
इस दोहरे हत्याकांड के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
तीन छोटे बच्चे अनाथ
परिजनों ने सुबह खून से सना आंगन देखकर तुरंत गांव के कोटवार को सूचना दी, जिसने मामले की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दी। थाना प्रभारी गौरव कुमार और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
मृतक दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं, जो आज अनाथ हो गए हैं। फिलहाल हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच (Double Murder) कर रही है और जल्द ही इस हत्या का राज़ खोलने का दावा कर रही है।




