Killer Grandpa : दादा के हाथों पोती की हत्या…! नन्ही प्रत्युषा को पहले गला घोंटकर मारा…फिर उसके नाजुक शरीर पर धारदार हथियार से किए कई वार

कोलकाता, 23 अक्टूबर। Killer Grandpa : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के सुभाषग्राम इलाके में दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। मासूम प्रत्युषा कर्मकार, जिसकी उम्र कुछ ही साल थी, की गला दबाकर हत्या कर दी गई, ऐसा प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी ने धारदार हथियार से शरीर पर कई वार किए। हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले।
पोती की आवाज और शरारत से परेशान
पुलिस ने प्रणव भट्टाचार्य, जो बच्ची के दादा हैं, को गिरफ्तार कर लिया है। शारीरिक रूप से बीमार इस बुजुर्ग को सोमवार को बारुईपुर अदालत में पेश किया जाएगा। परिवार और पड़ोसियों ने बताया है कि, प्रणव भट्टाचार्य अपनी पोती की आवाज़ और शरारतें सहन नहीं कर पाते थे।
वह अक्सर उसे डांटते और मारते-पीटते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर लंच के बाद जब प्रत्यूषा सो रही थी, उसी समय प्रणव ने अपनी पोती की गला घोंटकर हत्या कर दी। जब पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि बच्ची जमीन पर पड़ी है। पूरा घर खून से लथपथ था। उसे तुरंत सुभाषग्राम ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्यारे दादा को पुत्र संतान की चाहत
करीब 10 साल पहले, प्रणव भट्टाचार्य की बड़ी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी। वह छोटी बेटी के घर लड़की के जन्म से खुश नहीं थे, क्योंकि वे पुत्रसंतान चाहते थे। बच्ची के माता-पिता दोनों नौकरीपेशा हैं, इसलिए प्रत्युषा अपने दादा-दादी के पास ही पली-बढ़ी थी। बहरहाल, घटना के बाद सोनारपुर में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हत्यारे दादा ने अपनी पोती को किसी के साथ खेलने नहीं देता था। वह उसे घर में बंद रखता था। पुलिस को शक है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। हालांकि स्थानीय निवासियों को भी यही शक है। उन्होंने बताया कि आरोपी बच्चों को बर्दाश्त नहीं करता था। वह चिड़चिड़ा और गुस्सैल स्वभाव का था, और अपनी पोती को दिन भर घर में बंद रखता था।