रायपुर

Raipur Nagar Nigam : स्वास्थ्य विभाग ने छठ पूजा से पहले तालाबों में शुरू किया विशेष सफाई अभियान…!

रायपुर, 23 अक्टूबर। Raipur Nagar Nigam : आगामी छठ पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के विभिन्न तालाबों में विशेष सफाई अभियान चलाया है। इस अभियान का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान स्वच्छता और जनस्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जोनवार तालाबों की सफाई का कार्य शुरू किया है।

आज जोन 9 की टीम ने सड्डू तालाब की सफाई की, जिसका निरीक्षण जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ किया। वहीं, जोन 8 की टीम ने शहीद भगत सिंह वार्ड 21 के अंतर्गत हीरापुर छठ तालाब की सफाई कर कचरा उठवाया। इस अभियान में जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इसी प्रकार, जोन 10 की टीम ने बाबू जगजीवनराम वार्ड 53 के गजराजबांधा तालाब में भी स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई सुनिश्चित की। सभी जोनों की टीमों ने घाटों और किनारों से कचरा हटाकर तालाबों को साफ किया, जिससे छठ पूजा के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित हो सके।

नगर निगम (Raipur Nagar Nigam)ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे पूजा की तैयारी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और जल स्रोतों को प्रदूषित न होने दें। इस अभियान के जरिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग छठ पूजा को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सफल बनाने का संकल्प ले रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button