Raipur Nagar Nigam ने अवैध और गंदगी भरी दुकानों पर कसा शिकंजा…! 3 दुकानों को किया सीलबंद
रायपुर, 06 नवंबर। Raipur Nagar Nigam ने आज अवैध व्यवसाय और गंदगी फैलाने वाली दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगर आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम के विभिन्न जोनों की टीमों ने तत्काल स्थल पर पहुंचकर दुकानों को सीलबंद किया।
जोन 1 की कार्रवाई
नगर निगम जोन 1 के राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर डॉ. दिव्या चंद्रवंशी, कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, सहायक अभियंता शरद देशमुख, और जोन सहायक राजस्व अधिकारी मनीष मरकाम की मौजूदगी में वार्ड 18 के क्षेत्र में जांच की। टीम ने पाया कि तीन दुकानों ने आवासीय नक्शा पास करवाने के बावजूद व्यवसायिक दुकान खोल रखी थी, जिसे तुरंत सीलबंद कर दिया गया। साथ ही, उसी वार्ड में तीन अन्य दुकानों में भारी गंदगी मिलने पर भी नगर निगम ने उन्हें सीलबंद करने की कड़ी कार्रवाई की।
जोन 6 की कार्रवाई
जोन 6 की टीम ने जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव और सहायक राजस्व अधिकारी स्वाती शुक्ला की देखरेख में वार्ड 65, प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में दो दुकानों को बकाया राशि जमा न करने पर सीलबंद किया।
Raipur Nagar Nigam ने नागरिकों से अपील की है कि सभी दुकानदार नियमों का पालन करें और सफाई बनाए रखें, अन्यथा ऐसे कड़े कदम भविष्य में भी उठाए जाएंगे। रायपुर नगर निगम की यह कार्रवाई शहर में व्यवसायिक नियमों और स्वच्छता बनाए रखने के प्रति कड़ा संदेश है।




