सरपंच के आत्महत्या की ख़बर त्रासद : कौशिक
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दुर्ग जिले की अमेरी ग्राम पंचायत के सरपंच आशीष चंद्राकर के आत्महत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। श्री कौशिक ने सरपंच की आत्महत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जिले में ही पंचायती राज व्यवस्था को सवालों के दायरे में लाने वाली यह घटना प्रदेश सरकार के लिए आत्म-मूल्यांकन करने की जरूरत पर बल देती है।
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह मामला भ्रष्टाचार और उससे जुड़ी प्रताड़ना को इंगित करने वाला है। ऐन सरपंच दिवस के दिन सामने आए सरपंच के इस आत्महत्या-प्रकरण ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़े किए हैं। श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले के सभी पहलुओं को खंगालकर तथ्यों की पड़ताल कराना चाहिए। श्री कौशिक ने मृतक पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि की मांग की है।
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश भाजपा का त्रि-सदस्यीय जाँच दल इस दुखद घटना की जांच कर रिपोर्ट पार्टी को सौपेगी।