लोक निर्माण विभाग की बैठक में स्वीकृत कार्यों की गई समीक्षा
रायपुर। PWD मंत्री ताम्रध्वज साहु की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव, शासन, सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सचिव, छ.ग. शासन, विजय कुमार भतपहरी, प्रमुख अभियंता एवं मुख्य अभियंतागण उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में विभाग में स्वीकृत कार्य जिनका निविदा आमंत्रित किया जाना है, उसके संबंध में संभागवार समीक्षा की गई। पूरे राज्य में लगभग 857 कार्यो की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी की गई है, जिसकी लागत 3022 करोड़ है। वृहत मात्रा में आगामी 2 माह में निविदा आमंत्रित की जायेगी। मार्च 2020 में 839 करोड़ की 83 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसमें महत्वपूर्ण कार्य रायपुर जिले के चंदेरी से खौली मार्ग, दुर्ग जिले के पुलगाव नाका से अंजोरा तक फोरलेन सड़क निर्माण, जिला दुर्ग के बसनी कन्हारपुरी तुमाकला बोरी मार्ग 15 कि.मी., बोरसी हनोदा कोकडी पाउवारा मार्ग, तरीघाट कोही रानीतराई मार्ग, उतई पाउवारा जंजगिरी अंडा मार्ग, छुईखदान के खोभा से जबलपुर मार्ग, जिला बलौदाबाजार के बोरतरा से सुरखी मार्ग, नई दिल्ली के द्वारका उपनगर के सेक्टर 13 के नवीन छत्तीसगढ़ भवन निर्माण कार्य, जिला जांजगीर के पोता से सिंधरा मार्ग तथा लछनपुर चौक से मड़वा तेंदूभाठा करमदी मार्ग, जिला रायगढ़ के खरसिया से सरवानी बरगढ़ मार्ग इत्यादि। ऐसे कार्य जो 75 प्रतिशत से उपर पूर्ण हो चुके हैं उसे प्राथमिकता से पूर्ण किया जाना है। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए मार्गों के आवश्यक मरम्मत एवं यातायात को बाधामुक्त रखे जाने हेतु सभी मैदानी अमले को निर्देशित किया गया।