छत्तीसगढ

महापौर एवं पश्चिम विधायक ने क्षतिग्रस्त पाईप लाईन जल्द सुधार के दिए निर्देश, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

रायपुर, 25 जून। गुढियारी की ओर जाने वाली 500 एमएम व्यास आकार की विगत दिवस क्षतिग्रस्त हुई थी। डीआई पाईप लाईन का संबंधित स्थल रामनगर रेल्वे क्रासिंग के पास पहुंचकर वहां जारी सुधार कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। महापौर श्री ढेबर एवं पश्चिम विधायक श्री उपाध्याय ने निगम के संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई 500 एमएम व्यास वाली डीआई पाईप लाईन का सुधार कार्य दिन रात विशेष गैंग अत्यंत तेज गति से सतत माॅनिटरिंग कर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाने के स्पष्ट निर्देश दिये।

इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, निगम आयुक्त सौरभ कुमार, निगम जलविभाग अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, निगम वित्त विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर, जोन 9 के जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार, मुख्य अभियंता जल आरके चौबे, कार्यपालन अभियंता जल बद्री चंद्राकर, जोन 7 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारीगण शामिल रहे।
महापौर व विधायक ने अधिकारियों को अतिशीघ्र पाईप लाईन सुधार कार्य पूर्ण कर नागरिको के लिए संबंधित गुढियारी, तिलक नगर जलागार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल करने के निर्देष दिये। महापौर ढेबर एवं विधायक उपाध्याय को निगम के मुख्य अभियंता श्री चौबे व कार्यपालन अभियंता जल श्री चंद्राकर ने बताया कि वास्तव में सेतू निर्माण संभाग लोकनिर्माण विभाग रायपुर कार्यालय के अंतर्गत निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पास का निर्माण कार्य होने के दौरान रायपुर नगर निगम की मुख्य जल पंपिंग मेन 500 एमएम व्यास, जो कि तिलक नगर गुढियारी जलागार को पंपिंग से भरती है के निर्माणाधीन रेल्वे अंडर पास के ट्रेंच में लैण्ड स्लाइड होने से ज्वाईंट से खुलकर सेतू निर्माण संभाग द्वारा बनाये जा रहे रेल्वे अंडर पास के टेच में गिर गई है। इस आकस्मिक घटना के चलते न केवल संबंधित कार्य स्थल पर पानी पूरी तरह भर गया है बल्कि पंपिंग मेन में ब्रेकडाउन होने के कारण से गुढियारी, तिलक नगर की जल टंकी का भरना बंद हो गया है। इस आकस्मिक कारण के चलते संबंधित क्षेत्र गुढियारी रामनगर, कलिंग नगर, शुक्रवारी बाजार, गोकूलनगर, भरत नगर, गोपाल नगर, सुदामा नगर, भवानी नगर आदि संबंधित क्षेत्रों में पेयजल की भारी किल्लत वर्तमान में पैदा हो गई है। इसके चलते वर्तमान में नगर निगम रायपुर के जलविभाग द्वारा संबंधित प्रभावित क्षेत्र में पेयजल टैंकरों से नागरिको को जलप्रदाय कार्य किया जा रहा है। महापौर व विधायक ने क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के तत्काल गुणवत्ता युक्त सुधार का कार्य अतिशीध्र करवाने को संबंधित निगम अधिकारियों को निर्देश दिये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button