छत्तीसगढ

विकास तिवारी ने कांग्रेस मीडिया विभाग के 20 वर्ष पूरा करने पर Shailesh Nitin Trivedi को दी बधाई

रायपुर, 01 जुलाई। विकास तिवारी ने कांग्रेस मीडिया विभाग के 20 वर्ष पूरा करने पर Shailesh Nitin Trivedi को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखरवृन्द “मीडिया विभाग” में अपने 20 शानदार वर्ष पूरा किया और हमारे वर्तमान संचार/मीडिया/कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमेन श्रीमान Shailesh Nitin Trivedi ने अपने लगभग 16 वर्ष का कार्यकाल चेयरमेन पद में पूर्ण किया। मैं अपने और अपने परिवार की तरफ से शैलेश भैया को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
वर्ष 2000 में राज्य बनने के बाद से ही मीडिया विभाग में मुख्य प्रवक्ता, प्रवक्ता, मीडिया पेनेलिस्ट, संचार विभाग सदस्य के रूप में कार्य करने वाले सभी वरिष्ठों एवं साथियों को भी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

मैं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में वर्ष 2014 से कार्यरत हूँ प्रवक्ता, मीडिया पेनेलिस्ट, मीडिया प्रभारी “विकास खोजो प्रोग्राम” ये मेरे लिये गर्व की बात है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button