धरसींवा जनपद में गौठान, नरवा व बाड़ी में हो रहे कार्यो का जिला सीईओ ने किया निरीक्षण
रायपुर, 01 जुलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज धरसींवा विकासखंड के विभिन्न गांवों में निर्माणाधीन गौठान, धान चबूतरा एवं नरवा के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ, धरसींवा जनपद के कृषि,पशु,उद्यानिकी, मत्स्य के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
डॉ सिंह ने ग्राम पंचायत धनेली (सांकरा) चरौदा के निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत चरौदा को मॉडल गौठान बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान को बहुआयामी आर्थिक स्त्रोत के रूप में विकसित किया जाना है।इससे स्व-सहायता समूह के महिलाओ की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।गौठान के चारो ओर गेंदा, चमेली, मोंगरा एवं गुलाब के पौधा रोपित करने के निर्देश दिए।इसी तरह फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण करने से पशुओं के विश्राम के लिए छाया की व्यवस्था हो सकेगी।पशुओ के विश्राम हेतु अतिरिक्त शेड निर्माण तथा पानी की व्यवस्था के लिए कोटना एवं पानी टंकी निर्माण के निर्देश दिये।
इसी तरह उन्होंने चारागाह एवं बाड़ी को विकसित करने के लिए महिला समूह को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संबंधित अन्य कार्य भी सौपे जाए।इस दौरान उपस्थित महिला समूह से आजीविका संवर्धन के लिए विस्तृत चर्चा की।महिलाओं से गौठान में ही मशरूम उत्पादन हेतु महिला समूह के लिए शेड निर्माण कार्य कराया जाएगा। ग्राम पंचायत धरसींवा के धान चबूतरा निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए 5 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।इसी तरह ग्राम पंचायत परसतराई के नरवा में हो रहे कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।