छत्तीसगढ

गिरीश दुबे के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन, कहा- उद्योगपतियों के हितैषी मोदी सरकार

रायपुर, 02 जुलाई। कांग्रेस ने लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर आरोप लगाया और कहा कि एक तरफ लोग कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार आम जनता को राहत पहुंचाने के बजाय अपने कुछ चुनिंदा उद्योगपति साथियों को फायदा पहुँचा रहे हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद लोगों को पेट्रोल डीजल महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने जानकारी दी कि आज यह प्रदर्शन शहीद ब्रिगेडियर उस्मान ब्लॉक के पचपेड़ी नाका चौक में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास एवं गुरु घासीदास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शंकर नगर चौक में अध्यक्ष कामरान अंसारी के नेतृत्व में रखा गया था साथ ही यह प्रदर्शन कल महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लॉक के आजाद चौक में एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू ब्लॉक के तेलगानी नाका चौक में 12 से 2 बजे तक रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनंद कुकरेजा कन्हैया अग्रवाल पार्षद समीर अख़्तर अमित दास सुंदर जोगी देवेंद्र यादव शीतल कुलदीप नीलम जगत सुनिता शर्मा प्रशांत ठेंगड़ी दाऊलाल साहू राकेश धोतरे रियाज़ अहमद सारिक रईस खान मिलिंद गौतम जगदीश आहूजा शायरा खान सुरेश उपाध्याय मनोज मसंद दिनेश ठाकुर मनीष दयाल मुमताज़ हुसैन संदीप बारले विशाल रजानी योगेश साहू अर्पना फ़्रांसिस बास्टो बहरा सागर दुलानि राहुल धनगर शानू रजा शिव वर्मा शब्बिर खान यश साहू अंकित पांडे अमित विक्रांत शिर्के दिवाकर साहू प्रणव ठाकुर इकलाख जित्तु बारले सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button