छत्तीसगढराष्ट्रीय

Accident in Shahdol : बस गिरी 100 फीट नीचे, बच्ची सहित 3 की मौत

​​​​​​​कवर्धा, 06 मार्च। Accident in Shahdol : छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के लिए निकली एक और बस हादसे का शिकार हो गई। मध्य प्रदेश के शहडोल के पतखई घाट में बस अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे गिर गई। हादसे में 12 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि 44 से ज्यादा घायल हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा से भोरमदेव ट्रेवेल्स की बस शनिवार रात बनारस के लिए निकली थी। रात करीब 12.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे (Accident in Shahdol) पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान वहां से निकल रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

बस सवार ज्यादातर गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर

हादसे में मौके पर ही कवर्धा के कोसमतरा निवासी 12 साल की बच्ची माहिमा कश्यप पुत्री मनीराम कश्यप, कवर्धा निवासी UP के शाहजहांपुर निवासी निवासी नादिर खान (25) और पारस तेली (55) पिता कुंजराम तेली की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे। यह भी सामने आ रहा है कि बस पहली बार सफर पर निकली थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

घटना की जानकारी लगते ही सिंहपुर थाना पुलिस दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सुबह 5 बजे तक रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला और इलाज के लिए भेजा। सिंहपुर थाने के TI रामेश्वर उईके, SI अरविंद दुबे, राजेंद्र तिवारी, सत्यनारायण पांडेय, देवेंद्र पांडेय, विद्या, राम शिरोमणि, आलोक, मनीष मौजूद थे।

14 फरवरी को भी हुआ था हादसा

छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली बसें 20 दिन में दूसरी बार हादसे (Accident in Shahdol) का शिकार हुई है। इससे पहले लखनऊ से प्रयागराज होते हुए कवर्धा आ रही बस 14 फरवरी को हादसे का शिकार हो गई थी। बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हुए थे। हादसा कवर्धा के ही कुकदूर क्षेत्र में हुआ था। यह बस शहडोल के रूपचंद मंगलानी के पक्षीराज रोडवेज की थी। बस को चलाने के लिए टैक्स तक नहीं भरा गया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button