छत्तीसगढ
Administrative Responsibility : सुषमा सावंत को विधि विभाग में बड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी…! प्रमुख सचिव बनाई गईं…आदेश जारी

रायपुर, 09 अक्टूबर। Administrative Responsibility : राज्य शासन द्वारा सुषमा सावंत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव की सेवाएँ विधि एवं विधायी कार्य विभाग को सौंपी गई हैं। शासन ने उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पद पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया है।
इस संबंध में विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। श्रीमती सावंत के पास न्यायिक क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है और उनके प्रशासनिक कौशल को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।