उत्तर बस्तर कांकेर, 12 अप्रैल। Admit Card Issued : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, कांकेर, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल एवं नरहरपुर में शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा। चयन परीक्षा के लिए पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुर, शासकीय प्रेक्टीसिंग कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नरहरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गूकोंदल, शासकीय बालक माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला दुर्गूकोंदल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र विभागीय http://eklavya.cg.nic.in/Admit-Card-Login से आवेदन क्रमांक एवं विद्यार्थी के पिता का मोबाईल नंबर डालकर डाउनलोड किया जा सकता है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु 02 हजार 525 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 02 हजार 336 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र पात्र पाए गए तथा 189 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र अपात्र पाए गए हैं।