रायपुर

After Diwali : दीपावली बाद शहर में गंदगी देख भड़कीं महापौर मीनल चौबे…! अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

रायपुर, 23 अक्टूबर। After Diwali : दीपावली पर्व के बाद राजधानी रायपुर में स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत जानने महापौर मीनल चौबे ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शास्त्री बाजार सहित कई स्थानों पर कचरे के ढेर और गंदगी फैली मिली, जिस पर महापौर ने कड़ा असंतोष जताया।

महापौर ने संबंधित जोन कमिश्नरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कचरा व गंदगी हटाने के निर्देश दिए तथा जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बाजारों और मुख्य मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखने को कहा।

निरीक्षण के दौरान महापौर चौबे ने मोतीबाग चौक मार्ग का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि उर्स पाक आयोजन समाप्त होने के बाद भी सड़क किनारे अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इस पर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात जाम की समस्या दूर करने के लिए इन अस्थायी दुकानों को तत्काल सड़क से हटाया जाए।

महापौर ने कहा कि दीपावली जैसे बड़े पर्व के बाद शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है ताकि रायपुर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button