छत्तीसगढ

AICC ने आदिवासी कांग्रेस की सलाहकार परिषद का किया ऐलान…! जेल में बंद कवासी लखमा का नाम शामिल…MP-CG के ये नेता भी बने मेंबर…यहां देखें जंबो List

रायपुर, 04 नवंबर। AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) ने अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस कमेटी के लिए सलाहकार परिषद (Advisory Council) का गठन किया है। नई समिति में छत्तीसगढ़ से आठ वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। खास बात यह है कि इनमें बीते आठ महीनों से जेल में बंद विधायक कवासी लखमा का भी नाम शामिल किया गया है।

AICC द्वारा गठित इस सलाहकार परिषद में दीपक बैज, फूलो देवी नेताम, मोहन मरकाम, प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत, रामपुकार सिंह, खेल साय और कवासी लखमा शामिल हैं।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यह परिषद पार्टी की आदिवासी इकाई को सशक्त करने और जमीनी मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का काम करेगी। पार्टी का मानना है कि आदिवासी समुदायों से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक और विकासात्मक विषयों पर यह परिषद महत्वपूर्ण नीति-निर्माण भूमिका निभाएगी।

छत्तीसगढ़ से आठ नेताओं को शामिल किया जाना राज्य में पार्टी की आदिवासी जनाधार को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। विशेष तौर पर कवासी लखमा का नाम परिषद में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि वे पिछले आठ माह से न्यायिक हिरासत में हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button