छत्तीसगढव्यापार

Amazon के खिलाफ देशभर के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, PM मोदी के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…कहा- देशद्रोह का मुकदमा चलाए

रायपुर, 25 नवबंर। इन दिनों अमेजन के खिलाफ पूरे देशभर के व्यापारी संगठन, एशोसिएशन एकजुट होकर विभिन्न तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बीते कल कैट CG चैप्टर के नेतृत्व में PM नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन रायपुर जिला कलेक्टर को सौंपा। रायपुर सहित देशभर के व्यापारियों की मांग है कि ऑनलाइन व्यपारिक प्लेटफॉर्म अमेजन के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

व्यापार को कर रहा है दूषित

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव बताया कि, अमरीकी कम्पनी अमेज़न ने अपने पोर्टल के जरिये अवैध तरीके से गांजा बेच रहे है। देश के सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले बम बनने वाले प्रतिबंधित केमिकल सहित अन्य कई चीजें बेच रहे है, इससे देश का ई-कॉमर्स व्यापार बेहद दूषित हो रहा है।

देशभर के व्यापारी हुए लामबंद

कैट ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए बुधवार को देश के 500 से अधिक जिलों एवं 1200 से अधिक शहरों में प्रचंड विरोध स्वरूप धरना-प्रदर्शन किया। अमेजन के खिलाफ देशभर के व्यापारियों में काफी रोष और आक्रोश देखने को मिल रहाहै।  व्यपारिक संगठन व एशोसिएशन ने अमेज़न को चेतावनी देते हुए कहा की या तो वो अपने व्यापारिक मॉडल को क़ानून एवं नियमों के अनुरूप कर ले अन्यथा भारत से अपना बोरिया बिस्तर बांधने की तैयारी कर ले। अब ई-कॉमर्स व्यापार में और अधिक क़ानून एवं नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भारत व्यापार बंद करने की चेतावनी

कैट ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर उन्हें इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने को कहा। कैट ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा है कि, यदि इस मामले में तुरंत कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो, देश के व्यापारी भारत व्यापार बंद कर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। कैट ने कहा की गांजा बेचने का शौक अमेज़न का पुराना है क्योंकि अमरीकी सरकार से अमेज़न ने गांजा बेचने को अधिकृत करने की मांग की हुई है।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया छत्तीसगढ सहित देशभर के व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन कर यह सिद्ध कट दिया कि बड़ी विदेशी ई-कामर्स कम्पनियों के मोनोपॉली व्यापार मॉडल के खिलाफ़ व्यापारी लामबंद हो चुका है। अब इन कम्पनियों द्वारा किए जा रहे क़ानून एवं नियमों के उल्लंघन को और अधिक बर्दाश्त नहीं करेगा।

टेक्सटाईल-फुटवियर में GST दर को बढ़ाया

कैट सी.जी. चैप्टर के रायपुर, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ, बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, भाटापारा, तिल्दा, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, धमतरी, कांकेर, सराईपाली, बसना, अभनपुर, महासंमुद, सहित अन्य सभी ईकाइयों में धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार द्वारा टेक्सटाईल एवं फुटवियर में GST की दर को 5% से बढ़ाकर 12% किये जाने के विरोध में जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से ज्ञापन सौंपा। कैट ने मांग की है, अमेज़न एवं अन्य ई कॉमर्स कंपनियों के बिज़नेस मॉडल की एक समयबद्ध सीमा में जांच की जाए। गांजा, चरस जैसे प्रतिबंधित कैमिकल बेचने के आरोप में अमेज़न के अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार किया। उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए, क्योंकि पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुआ केमिकल अमेज़न से मंगवाई गई थी, ये बात सिद्ध हो चुकाहै।

मुकदमा चलने तक अमेज़न को बंद रखने की मांग

कैट ने यह भी मांग की है की क्योंकि यह मामला अंतरराज्यीय है, इस वजह से केंद्र सरकार की एजेंसियों को इस मामले की जांच सौंपी जाए। दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो और तब तक अमेज़न के ई-कॉमर्स पोर्टल के संचालन को भारत में निलंबित किया जाए।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इतना प्रतिबंधित काम करने के बावजूद केंद्र सरकार अभी तक इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा, बड़े पैमाने पर अवैध गतिविधियां चल रही है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जो सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।

इस धरना प्रदर्शन में अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे सहित बड़ी संख्या में कैट के पदाधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button