Announcement : सरकारी कंपनी ने 135% के डिविडेंड का किया ऐलान

नई दिल्ली, 15 नवंबर। Announcement: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ (Net Profit) 30 प्रतिशत घटकर 12,825.99 करोड़ रुपये रह गया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 18,347.73 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने डिविडेंंड (Dividend) का भी ऐलान किया है। बता दें, आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर दोपहर 12.50 मिनट पर 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 142 रुपये पर ट्रे़ड कर रहे थे।
कंपनी देगी 135% का डिविडेंड ओएनजीसी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 135 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड देने की स्वीकृति दी है। कंपनी ने 22 नवंबर 2022 की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “5 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर पर 6.75 रुपये का डिविडेंड देने की मंजूरी दी गई है।” इस डिविडेंड का भुगतान कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 13 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले कर दिया जाएगा।
वहीं अप्रैल-जून की तिमाही की तुलना में जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत गिर गया। पहली तिमाही में कंपनी ने 15,205.85 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। ओएनजीसी के लाभ में आई गिरावट के पीछे घरेलू पेट्रोलियम उत्पादों पर एक जुलाई से अप्रत्याशित लाभ कर लगाने के फैसले की अहम भूमिका रही है। इस कर की वजह से कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल एवं गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी का उतना लाभ नहीं मिल पाया।
इसका असर यह हुआ कि ओएनजीसी (Announcement) की आय कर दर घटकर 22 प्रतिशत पर आ गई जबकि पहले यह 30 प्रतिशत पर थी। इस पर अलग से अधिभार एवं उपकर भी लगते हैं। ओएनजीसी अंतरराष्ट्रीय मानक दर पर कच्चे तेल की बिक्री करती है जिसे तेल रिफाइनरी में शोधित कर पेट्रोल, डीजल एवं अन्य पेट्रोलियम उत्पाद बनाए जाते हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का तेल एवं गैस उत्पादन दो प्रतिशत घट गया। इस तरह कुल 8,492 करोड़ रुपये अंतरिम लाभांश के तौर पर दिए जाएंगे जिसमें से बड़ा हिस्सा सरकार के पास जाएगा।