बिलासपुर, 12 अप्रैल। Assembly Speaker : बिलासपुर के मेयर रामशरण यादव की मां का निधन हो गया है। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मंगलवार को उनके आवास पहुंचे। इस दौरान महंत ने एक बार फिर अपनी अंतिम इच्छा दोहराई।
विधानसभा अध्यक्ष महंत (Assembly Speaker) ने कहा कि मरने से पहले मेरी अंतिम इच्छा है कि मैं एक बार राज्यसभा जरूर जांऊ, हालांकि उन्होंने यह भी माना कि ये निर्णय हाईकमान को लेना होता है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि मैं दावेदारी नहीं करूंगा, क्योंकि इच्छा अलग होती है और दावेदारी अलग। इच्छा कुछ भी हो सकती है, दावेदारी मेरी नहीं है। मैं 5 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका हूं। चार बार विधायक रहा हूं। 5 बार लोकसभा चुनाव लड़ा, तीन बार जीता हूं। 11वीं बार मेरी पत्नी चुनाव लड़ी, वह भी जीत गई। जो संसदीय व्यवस्था है, भारत देश की संवैधानिक जानकारी लेने की एक राज्यसभा बची हुई है, वह अंतिम इच्छा हो सकती है।
बता दें कि इससे पूर्व उन्होंने अपने कोरिया प्रवास के दौरान चर्चा में कहा था कि मैं विधानसभा और लोकसभा जा चुका हूं । अब तक 11 बार चुनाव लड़ चुका हूं। केंद्रीय मंत्री भी रह चुका हूं। अभी विधानसभा अध्यक्ष हूं। अब मैं कम से कम एक बार राज्यसभा सांसद के तौर पर सेवा करना चाहता हूं। मैंने पार्टी तक राज्यसभा जाने की अपनी इच्छा जता दी है।
राज्यसभा की 2 सीटें होने वाली हैं खाली
आपको बताते चले कि, छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली हैं। ये दो सीटों में कांग्रेस सांसद छाया वर्मा और भाजपा के रामविचार नेताम का कार्यकाल में खत्म होगा। लिहाजा इन 2 सीटों पर क्रमश: बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है। इससे पहले ही दो नए सदस्यों का चुनाव किया जाना है।
मई-जून में हो सकते हैं चुनाव
बता दें कि कांग्रेस के विधानसभा (Assembly Speaker) में 70 विधायक हैं। जीत के लिए प्रत्याशी को 31 वोटों की जरूरत होगी। अगर भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 4 और बसपा के 2 विधायक एक साथ मिल भी गए तो भी किसी प्रत्याशी को जीत नहीं दिला सकते। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशियों की दोनों सीटों पर जीत तय है।