छत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ प्रदेश की इंडस्ट्रियल पॉलिसी एवं इंडस्ट्रियल पार्क्स पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर शाखा ने आयोजित किया भव्य सेमिनार

रायपुर, 30 नवंबर। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया कि रायपुर शाखा ने रिसरजेंट छत्तीसगढ़ 2.0 के एक भव्य वेबिनार आयोजन किया।शाखा के अध्यक्ष किशोर बरडिया एवं सचिव रवि ग्वालानी ने बताया कि यह आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश की औद्योगिक नीति में आए बदलाव एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की इंडस्ट्रियल पार्क्स के विषय पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रदेश एवं देश में कार्य कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तक छत्तीसगढ़ प्रदेश की औद्योगिक नीति एवं सरकार की विजन डॉक्यूमेंट को पहुंचाना था जिससे हमारे प्रदेश में औद्योगिक रफ्तार आए और बहुतायत में लोगों को रोजगार मिले।
शाखा के अध्यक्ष किशोर बरड़िया ने उद्बोधन में कहा कि CA समुदाय का हमारे देश की आर्थिक नीति में बड़ा योगदान रहता है एवं देश में उद्योगिक रफ्तार लाने के लिए भी हमारा अहम किरदार होता जैसे सभी सरकारी विभागों से विभिन्न प्रकार की परमिशन्स लेना, व्यापारिक कानून एवं नियम की सहीं जानकारी उपलब्ध कराना,आदि।

प्रिंसिपल सेक्रेट्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार पिंगुआ ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में इकोनॉमिकली बहुत आगे बढ़ रहा है एवं अक्टूबर के महीने में GST की ग्रोथ रेट में 26 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है।ग्रोथ परसेंटेज के हिसाब से देश में छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश के बाद दूसरा नंबर पर रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि ईज़ ऑफ डाइंग बिज़नेस में छत्तीसगढ़ देश में छठवें स्थान पर है।
वर्तमान में सरकार का विज़न है वनांचल पर लकड़ी के उद्योग के साथ साथ फलदार एवं उपयोगी पौधों का रोपण भी किया जाए जिससे जिसे बड़े पैमाने पर नए व्यापार एवं प्रोसेसिंग उद्योग लग सके।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि यह कार्यक्रम में इस आयोजन से बहुत सारे नए उद्योगपति भी उभर के आएंगे,वर्तमान औद्योगिक नीति स्टील, खाद्य के साथ साथ हर प्रकार के उद्योग को इमसेंटिवे यानी सब्सिडी के लिए कवर कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर में उद्योग लगाने पर सारे इंसेंटिव मिला लिया जाए तो 160 प्रतिशत तक का लाभ उद्योगपति को होगा ऐसा दर्शाया गया है इससे बैंकों में NPA भी नही होगा और पूरे देश में आर्थिक रफ्तार आएगी।

कार्यक्रम के वक्ता अरुण प्रसाद (निदेशक,सी अस ई डी सी) ने अपने उद्बोधन में बताया कि सरकार ने पूरे प्रदेश के जिलों में ब्लॉक को 4 खंडों में बांटा है जिसे विकसित, अर्ध विकसित, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा ब्लॉक है, जिसमें 35 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिषत की फिक्स्ड कैपिटल सब्सिडी दी जा रही है जिसे आंकड़ों में लिया जाए तो 35 लाख से लेकर 120 लाख तक सब्सिडी राज्य सरकार दे रही है।
उन्होंने आगे बताया कि विद्युत शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट सरकार दे रही है वो भी 5 से 10 वर्षों तक लिए ब्लॉकखंड के हिसाब से।
अगर कोई इकाई एक्सपोर्ट करता है तो उसको ट्रांसपोर्ट सब्सिडी 20 लाख प्रति वर्ष 5 सालों के लिए।
ब्याज अनुदान के बारे में उन्हीने बताया कि 6 से 11 वर्षों तक के लिए 35 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक का प्रावधान है वर्तमान नीति में इसे अगर आंकड़े के हिसाब से समझा जाए तो 35 लाख से लेकर 55 लाख रुपए तक है।
इसके अलावा वर्तमान नीति में खाद्य प्रांसकरण उद्योग पर मंडी टैक्स पर 2 करोड़ की छूट 5 वर्षों तक, टेक्निकल पेटेंट सब्सिडी10 लाख अधिकतम 50प्रतिषत तक, स्टाम्प ड्यूटी छूट 100 प्रतिशत, प्रोजेक्ट रिपोर्ट छूट 1 प्रतिशत अधिकतम 2.5 लाख,टेक्नोलॉजी परचेस छूट 50 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख, एनवायरनमेंट मैनेजमेंट छूट 50 प्रतिशत अधिकतम 25 लाख है, क्वालिटी सरतीफकेशन छूट 50 प्रतिशत अधिकतम 5 लाख। कोल्ड चैन पर 35 प्रतिशत अधिकतम 5 करोड़ रुपए व ब्याज नुदान 6 प्रतिशत ब्याज से अधिकतम 2 करोड़ 5 वर्षोँ तक।
बायो इथेनॉल के लिए उन्होंने बताया कि सरकार अभी भी उद्योगपतियों से मेमोरेंडम सिग्न कर रही है और जल्द ही हमारा प्रदेश बायो इथेनॉल का एक नया हब बन जाएगा।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि जल्द ही हमारे प्रदेश में फार्मा से संबंधित उद्योग लगने जा रहा है जिसके लिए सरकार ने MOU भी कर लिया है।
उन्होंने यह भी बताया की छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को प्रदेश में एक प्लास्टिक पार्क लगाने के लिए भी एक आवेदन किया है जिसकी बहुत सारी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जल्द ही सरकार प्रदेश में एक प्लास्टिक पार्क भी स्थपित करेगी जिसमें प्लास्टिक से संबंधित उद्योग ही लगाए जा सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि बड़े प्रोजेक्ट में सरकार डेडिकेटेड व्यक्ति भी नियुक्त करेगी जो बड़े प्रोजेक्ट के लिए सारी परमिशन्स जल्दी दिलवाने में उद्योगपति की मदद करेगा और सरकार को जिसकी जानकारी समय समय पर प्रस्तुत भी करेगा।

कार्यक्रम का संचालन स्टूडेंट्स विंग के चेयरमैन अमिताभ दुबे एवं शाखा सचिव रवि ग्वालानी ने किया, अतिथियों का जीवन परिचय कोषाध्यक्ष रिद्धि जैन ने पढ़ा व धन्यवाद ज्ञापन शाखा उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल कौंसिल सदस्य धीरज खंडेलवाल मुम्बई, चंद्रशेखर वसंत चितले पुणे, केमिषा सोनी इंदौर, सेंट्रल रीजन के अध्यक्ष देवेंद्र सोमानी उदयपुर, कोषाध्यक्ष शशिकांत चंद्राकर, दीपक बत्रा आदि उपथित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button