छत्तीसगढ
CM ने दी बड़ी राहत, अब TEX जमा कर सकते है 30 अप्रैल तक

रायपुर। CM ने आज आम लोगों की एक बड़ी राहत दी है। दरअसल, अब TEX जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। नगरीय निकायों में संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा COVID-19 के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नागरिकों एवं कर्मचारियों को भीड़ एवं उससे होने वाले संभाव्य संक्रमण से बचाने हेतु यह कदम उठाया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री डॉ शिव डहरिया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप इस आशय की प्रशासकीय स्वीकृति दी गयी।