छत्तीसगढजुर्म

Bag full of notes missing : किसान बैंक में भर रहा था फॉर्म, इधर नोटों से भरा बैग हो गया गायब….FIR के बाद पुलिस जांच में जुटी

पेंड्रा, 06 फरवरी।Bag full of notes missing : एक किसान से हजारों रुपए की उठाईगिरी हो गई। किसान फार्म भरने के लिए बैंक गया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने नोटों से भरा बैग पार कर दिया।

किसान का नाम दिनेश पोर्ते बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक पेंड्रा में किसान दिनेश पोर्ते फॉर्म भरने के लिए गया हुआ था। स्टेट बैंक पहुंचने पर किसान की मुलाकात एक अनजान शख्स से हुई। अनजान शख्स ने किसान को लालच दिया कि वह फॉर्म भरने में उसकी मदद करेगा।

फॉर्म भरने में उलझकर अज्ञात युवक ने नोटों से भरा बैग पार कर दिया। बैग में 64 हजार 500 रुपए थे। इधर घटना की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button