Bank Robbery : डकैती की योजना पर पुलिस ने ऐसे फेरा पानी…?
4 आरोपी सहित 1 अपचारी को किया गया गिरफ्तार
दुर्ग, 18 अक्टूबर। अपराध रोकने की दिशा में दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, पुलिस ने डकैती की योजना पर इस तरह से पानी फेरा कि सभी आरोपी रॉबरी करने के उपकरण के साथ पकड़े गए।
भिलाई 3 पुलिस को स्थानीय सूचना प्रणाली से सूचना मिली कि गांव दादर शराब भट्टी के पास पानी की टंकी के नीचे कुछ लोगों का जमावड़ा है। वे किसी निजी बैंक डकैती को अंजाम देने की प्रक्रिया में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर 4 आरोपियों समेत 1 अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्राकर लगातार आपराधिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं।पुलिस अधिकारी क्रमशः आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं सामुदायिक पुलिसिंग पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इसका नतीजा है कि कल की घटना को टाला जा सका।
आरोपियों का पूर्व में भी है अपराधिक रिकार्ड
पुलिस तंत्र के पास अपने सूत्र है और उसी से उन्हें जानकारी मिली कि ग्राम दादर शराब भट्टी के नजदीक के पानी टंकी के नीचे 4-5 व्यक्ति किसी बैंक लूटने की योजना बना रहें हैं। जब यह सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण को मिला तो वे तुंरत अपने पोजिशन में आ गए। अधिकारी ने बड़ी ही सावधानी पूर्वक कारगर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पहले सूचना की तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही के लिये अलद-अलग तीन टीम गठित करके मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी किया।
उस दौरान 5 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर तलाशी लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस, एक स्प्रिंगनुमा बटन चाकू, लोहे का कटर, लोहे का सब्बल एवं मिर्ची पावडर, ब्लेट, स्प्रे मिला। आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपियों का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पुछताछ किया तो बताया कि वे चरोदा स्थित यूको बैंक में डकैती करने की योजना तैयार कर रहे थे। इस पर आरोपियों पर धारा 399 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
भिलाई पुलिस की सूझबूझ आई काम
बैंक रॉबरी होने से पूर्व सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इस काम में भिलाई तीन पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से कार्यवाही के कारण ही एक बड़ी गंभीर घटना को रोकने में सफलता मिली। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, सउनि राजेश पाण्डेय, आर. राकेश सिंह, संदीप सिंह, कृष्णा सिंह, विजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इसमें जीआरपी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र पाण्डेय, आर. क्र. 98 विष्णु, आर. 98 बेदूराम जांगड़े ने विशेष सहयोग किया गया।
पकड़े गए आरोपी
नितिन उर्फ बंटी डेहरिया, रॉकी उर्फ ननका उर्फ अंशु सिंह उर्फ विवेक सिंह, अंकेश ब्राह्मणकर, दंतेश राव उर्फ ऋषि राव एवं एक अपचारी बालक गिरफ्तार।