रायपुर

Banned Plastic : कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल का आरोप…! प्रतिबंधित प्लास्टिक पर दोहरी नीति…निर्माण इकाइयों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर, 05 अक्टूबर। Banned Plastic : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने राज्य सरकार और प्रशासन पर प्लास्टिक प्रतिबंध के नाम पर दोहरी कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर त्योहारों के समय छोटे दुकानदारों, ठेलेवालों और सब्जी विक्रेताओं पर सख्ती दिखाई जाती है, वहीं सरकारी शराब दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक का खुलेआम उपयोग हो रहा है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

सरकारी दुकानों में बिक रहा लाखों की संख्या में प्रतिबंधित प्लास्टिक

कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया कि शराब दुकानों के अहातों में प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्लास्टिक के गिलास और पानी पाउच बेचे जा रहे हैं, जिससे नालियां जाम हो रही हैं और सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ प्रशासन की विफलता है, बल्कि आबकारी विभाग की मिलीभगत का भी संकेत है।

अग्रवाल ने यह भी कहा कि प्रशासन सिर्फ छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों पर कार्रवाई करके खानापूर्ति करता है, जबकि असली कार्रवाई तो निर्माण करने वाले कारखानों और आपूर्तिकर्ताओं पर होनी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि अगर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उत्पादन और आपूर्ति बंद कर दी जाए, तो बाजार में यह उपलब्ध ही नहीं होगा।

प्लास्टिक से हो रही है गौवंश की मौत

कन्हैया अग्रवाल ने चेताया कि प्लास्टिक के कारण गौवंश की मौत, नालियों के जाम, और उससे फैलने वाली डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने अपील की कि त्योहारों के समय छोटी दुकानों और ठेलों पर चलने वाली औपचारिक कार्रवाई से छोटे व्यापारियों का शोषण होता है। यह रवैया बंद होना चाहिए।

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई समान रूप से हो, और असली स्रोत यानी निर्माण और वितरण इकाइयों पर शिकंजा कसा जाए।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button