BCCI : शिखर धवन से छिनी कप्तानी तो फैंस हुए नाराज
नई दिल्ली, 12 अगस्त। BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिटनेस टेस्ट पास करने की जानकारी दी। इसी के साथ बोर्ड ने उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान भी नियुक्त किया। बीसीसीआई कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुका था और तब कप्तानी की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई थी। मगर राहुल के फिट होते ही धवन से कप्तानी छीनकर उन्हें टीम का उप-कप्तान बना दिया गया।
केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी (BCCI) से फैंस खुश तो हैं, मगर साथ ही बीसीसीआई के धवन से कप्तानी छीनने के फैसले से नराज भी हैं। बोर्ड के इस फैसले के बाद फैंस ने ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाला और कहा कि धवन जैसे सीनियर खिलाड़ियों का बीसीसीआई को सम्मान करना चाहिए। बता दें, सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कमान संभाली थी।
बता दें, आईपीएल 2022 के बाद केएल राहुल टीम से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए उन्हें कप्तान नियुक्त किया गया था, मगर वह चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद केएल राहुल स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी के कारण इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए। विंडीज दौरे पर जब वह वापसी के लिए तैयार थे तो वह कोविड-19 की चपेट में आ गए।
केएल राहुल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले बतौर खिलाड़ी ही चुना गया था, मगर फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद उन्हें अब कप्तान बना दिया गया है।
3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम
केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर (BCCI)।