क्रिकेट

BCCI Announcement : जय शाह के नेतृत्व में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां…! वर्ल्ड कप इनामी राशि में 300% की बढ़ोतरी… BCCI ने किया ₹51 करोड़ देने का ऐलान…यहां देखें Video

नई दिल्ली, 03 नवंबर। BCCI Announcement : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ने खिलाड़ियों को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि देने की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट में महिला खिलाड़ियों के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं, चाहे बात वेतन समानता (Pay Parity) की हो या इनामी राशि में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की।

महिला क्रिकेट में आया क्रांतिकारी बदलाव

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, जय शाह के नेतृत्व में महिला क्रिकेट में बड़े बदलाव हुए हैं। खिलाड़ियों के वेतन में समानता लागू की गई है। हाल ही में महिला वर्ल्ड कप के लिए इनामी राशि में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जो 2.88 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर लगभग 14 मिलियन डॉलर कर दी गई है।

सैकिया ने कहा कि इन कदमों से महिला क्रिकेट को जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है और इससे देशभर की युवा क्रिकेटर्स में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।

बीसीसीआई की ओर से 51 करोड़ रुपये का बोनस

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम के लिए कुल 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह पुरस्कार न सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना है, बल्कि यह महिला क्रिकेट के भविष्य को और सशक्त करने का संदेश भी देता है।

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने भी भारतीय टीम को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) की इनामी राशि दी है। यह महिला क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है।

आईसीसी ने इस साल कुल 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 123 करोड़ रुपये) की राशि टीमों में बांटी, जो 2022 वर्ल्ड कप की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा है।

भारत की जीत और इन अभूतपूर्व आर्थिक प्रोत्साहनों ने महिला क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत कर दी है। बीसीसीआई के इन निर्णयों से न केवल महिला खिलाड़ियों की स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि खेल में समान अवसर और सम्मान का संदेश भी दुनिया भर में गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button