राष्ट्रीय

Bengal Accident: नादिया में दर्दनाक सड़क हादसा! श्मशान जाते समय किनारे खड़े ट्रक से टकराई मेटाडोर, 18 की मौत, कई जख्मी

कोलकाता, 28 नवबंर। बंगाल के नदिया जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई जख्मी है। घटना रविवार तड़के उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बागदा से शव को लेकर 35-40 लोग मेटाडोर में सवार होकर नदिया जिले के नवद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे।

मेटाडोर ने सड़क पर खड़े पत्थर से लदे ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। लोगों का कहना है कि सड़क खराब थी और कोहरा भी था, लेकिन चालक तेज रफ्तार से मेटाडोर चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हादसे में जख्मी कई और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

मालूम हो कि घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बगादा से शव को लेकर 35-40 लोग मेटाडोर में सवार होकर नदिया जिले के नवद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे। जब वे लोग हांसखाली के फूलबाड़ी इलाके में पहुंचे तो सड़क किनारे खड़ा पत्थर लदा एक ट्रक खड़ा था जिसके पीछे से मेटाडोर ने तेज रफ्तार में धक्का मार दिया। परिणामस्वरूप एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 18 लोगों को मृत बताया। कई अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी हो कि लोगों का कहना है कि सड़क खराब थी और कोहरा भी था, लेकिन चालक तेज रफ्तार से मेटाडोर चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस हादसे की वजह का पता लगा रही है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button