राष्ट्रीय
Bengal Phase 8 Election 2021 Live: बीरभूम में 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान, मिथुन ने डाला वोट

खास बातें
बंगाल में डेढ़ महीने बाद आज के बाद थम जाएगा चुनावी शोर। कुल 35 सीटों पर आज वोटिंग होगी।
लाइव अपडेट
08:33 AM, 29-APR-2021
दिव्यांगों में भी खासा उत्साह
बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान दिव्यांग भी जमकर वोटिंग कर रहे हैं। हालांकि, कई बूथों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन नजर आया।
08:11 AM, 29-APR-2021
बीरभूम में मतदान में देरी
पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदान करीब 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ईवीएम में तकनीकी समस्या के चलते यह दिक्कत हुई।
07:38 AM, 29-APR-2021
मतदान केंद्रों पर लगीं लंबी-लंबी लाइनें
पश्चिम बंगाल में आठवें चरण के मतदान के तहत लोगों मेंं उत्साह नजर आ रहा है। मुर्शिदाबाद स्थित एक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई।
07:35 AM, 29-APR-2021
मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आठवें चरण में मतदान किया। उन्होंने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगाचिया में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
07:22 AM, 29-APR-2021
पीएम मोदी ने की यह अपील
पश्चिम बंगाल में 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। साथ ही, कहा कि वे कोरोना नियमों का भी पालन करें।
07:03 AM, 29-APR-2021
बंगाल में आठवें चरण का मतदान शुरू
बंगाल में आठवें चरण का मतदान शुरू