Bhoramdev Sugar Factory : कवर्धा के गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला…! अब गैर-अंशधारी किसानों को भी मिलेगी सदस्यता

रायपुर, 29 सितंबर। Bhoramdev Sugar Factory : कवर्धा जिले के गन्ना किसानों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित, कवर्धा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अब गैर-अंशधारी किसानों को भी सदस्यता देने की घोषणा की है। लंबे समय से मुख्यमंत्री सुशासन तिहार, जनदर्शन, भारतीय किसान संघ और अन्य संगठनों द्वारा यह मांग उठाई जा रही थी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
प्रबंधन के अनुसार, पिछले पेराई सत्र में जिन गैर-अंशधारी किसानों ने गन्ना आपूर्ति की थी, उन्हें सदस्यता दी जाएगी। इसके साथ ही, आगामी पेराई सत्र 2025-26 में जो किसान कारखाने की आवश्यकता अनुसार गन्ना आपूर्ति करेंगे, उन्हें अगले वर्ष सदस्य बनाया जाएगा।
इस निर्णय से सभी गन्ना किसानों को बराबरी का दर्जा मिलेगा और कारखाने की गन्ना आपूर्ति भी स्थिर और सुनिश्चित रहेगी। प्रबंधन का कहना है कि यह कदम सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा करेगा।
भोरमदेव शक्कर कारखाना वर्ष 2001 में पंजीकृत हुआ था और इसकी वर्तमान पेराई क्षमता 3500 मैट्रिक टन प्रतिदिन है। वर्तमान में इसमें 23,476 अंशधारी सदस्य हैं, लेकिन हर साल केवल लगभग 12,500–13,000 किसान ही गन्ना आपूर्ति करते हैं। कारखाने को प्रति सत्र 4.5 लाख मीट्रिक टन गन्ने की आवश्यकता होती है, लेकिन बीते सत्र में गन्ने की कमी के कारण कारखाने को समय से पहले बंद करना पड़ा था।
प्रबंध संचालक मंडल ने किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया है, जिसे किसानों ने गौरवपूर्ण और स्वागत योग्य बताया है। यह बदलाव निश्चित रूप से क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए नई उम्मीद और स्थायित्व का संकेत है।