छत्तीसगढराज्य

Big Blow to BJP in CG : बीजेपी सांसद के भाई ने थामा कांग्रेस का दामन

रायपुर, 19 सितंबर। Big Blow to BJP in CG : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले नेताओं का दल-बदल शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में सबसे पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी सांसद संतोष पांडेय के चचेरे भाई विजय पांडेय ने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। विजय पांडेय कवर्धा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष थे, विजय पांडेय से कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों शामिल होने की गतिविधि को लेकर पार्टी नाराज चल रही थी।

कांग्रेस पार्टी में विजय को मिलेगी जिम्मेदारी

रविवार को राजधानी रायपुर में स्थित कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर (Big Blow to BJP in CG) के निवास में विजय पांडेय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।विजय पांडेय को मोहम्मद अकबर ने पार्टी का गमछा पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान विजय पांडेय ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों व सभी को साथ लेकर चलने की कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर मैं कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने से मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है। मैं कांग्रेस पार्टी के सिपाही के रूप में छत्तीसगढ़ के सर्वागीण विकास के लिये कार्य करने का प्रयास करूंगा।

विजय पांडेय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से कहा कि जो भी आना चाहता है सबका स्वागत है, सबके लिए दरवाजा खुला हुआ है। विजय पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों से प्राभावित होकर और कबीरधाम जिले में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए कांग्रेस का दामन थाम है। आने वाले समय में विजय पांडेय को जिम्मेदारी भी मिलेगी।

इस लिए कांग्रेस में हुए शामिल

बता दें कि विजय पांडेय हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रदेश अध्यक्ष (Big Blow to BJP in CG) भी है। कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में डीजल क्राइसेस चल रहा था तब विजय पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। तब मुख्यमंत्री ने इस समस्या के समाधान को निकालने में मदद की थी, तब से विजय पांडेय की सक्रियता कांग्रेस पार्टी की तरफ बढ़ने लगी और कबीरधाम जिले से मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलना जुलना बढ़ गया। इससे बीजेपी नाराज हो गई थी और बीजेपी ने 17 सितंबर को विजय पांडेय के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसका जवाब देने के बजाय विजय पांडेय ने कांग्रेस पार्टी की ही सदस्यता ले ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button