नई दिल्ली

Big Increase Salary Of MPs : सांसदों की सैलरी में 24% का बंपर इजाफा…भत्ते में भी बढ़ोतरी…पूर्व सांसदों को अब मिलेगी मोटी पेंशन…

नई दिल्ली, 25 मार्च| Big Increase Salary Of MPs : Salary of MPs: देश के तमाम सांसदों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने जा रही है। इतना ही नहीं, सांसदों के दैनिक भत्ते में भी इजाफा होने जा रहा है। इसके साथ ही, पूर्व सांसदों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोतरी होने जा रही है।

सांसदों को फिलहाल हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है, जिसे 24 प्रतिशत बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये किया जा रहा है। सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जा रहा है। इसके साथ ही, पूर्व संसदों की मासिक पेंशन को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये किया जा रहा है।

सांसदों को हर महीने मिलेंगे कुल 2.54 लाख रुपये

संसदीय कार्य मंत्रालय ने कहा कि सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पूर्व सांसदों की पेंशन में होने वाली ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू (Big Increase Salary Of MPs)होगी। ये बदलाव संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 द्वारा मिली शक्तियों का इस्तेमाल कर किया गया है और ये इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में उल्लिखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (Cost Inflation Index) पर आधारित है।

सैलरी, निर्वाचन क्षेत्र और ऑफिस के भत्ते को मिलाकर, मौजूदा सांसदों को अब हर महीने कुल 2,54,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। बताते चलें कि सदन के चलने वाले सत्र के दौरान सांसदों को दैनिक भत्ता मिलता है।

हर 5 साल में बढ़ती है सांसदों की सैलरी

बताते चलें कि पिछली बार साल 2018 में सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय सांसदों की सैलरी बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दिया गया था। साल 2018 में, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने महंगाई के अनुसार हर 5 साल में सांसदों की सैलरी में ऑटोमैटिक रिवीजन के लिए एक कानून का प्रस्ताव रखा (Big Increase Salary Of MPs)था।

भारत में सांसदों को सैलरी के साथ-साथ कई तरह के भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं। सैलरी के अलावा, सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में हर महीने 70,000 रुपये और ऑफिस भत्ते के लिए हर महीने 60,000 रुपये मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button