छत्तीसगढराज्य

Big News Naxal : नक्सलियों को वर्दी और विस्फोटक सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

बीजापुर, 9 जून। Big News Naxal : बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तोयनार से जिला बल, डीआरजी एवं छसबल 19/सी का संयुक्त बल अभियान पर मोरमेड की ओर निकली थी।

पेट्रोलिंग (Big News Naxal) के दौरान 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ पर अपना नाम रामलू दुर्गम, मोरमेड महारपारा थाना तोयनार का होना बताया।

बारिकी से पुछताछ पर आरोपी ने बताया गया कि “नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादी सहयोगी के साथ मिलकर माओवादी सामग्री नेशनल पार्क एरिया में सप्लाई किया करता था।”

पुलिस ने पकड़े गये माओवादी (Big News Naxal) सहयोगी की निशानदेही पर माओवादी वर्दी कपड़ा 150 मीटर, 04 माओवादी वर्दी, 10 नग जिलेटीन राड, 20 मीटर कार्डेक्स वायर एवं टिफिन बम बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपी के विरूद्ध थाना तोयनार में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button