Big Relief News : दो साल बाद आज से फिर सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें
रायपुर, 26 सितम्बर। Big Relief News : रायपुर शहर में सोमवार से दो साल बाद सिटी बस चलने वाली है। शहर के अलग-अलग रूट जिसमें बस स्टेशन, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और नया रायपुर के लिए सिटी बस की सेवा फिर से शुरू होने वाली है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। कोरोना के समय से रायपुर में सिटी बस की सेवा बंद हो गई थी। ऐसे में 65 बस खुले में खड़ी-खड़ी जर्जर हो रही थी।
इन रूटों पर चलेगी सिटी बस
रायपुर नगर निगम ने दो साल से अधिक समय से बंद पड़े रहे सिटी बसों (Big Relief News) को शहर के मार्गों पर दौड़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। रायपुर के 65 सिटी बसों में से 30 को पूरी तरह से फीट कर लिया गया। जिन्हें सोमवार को दोपहर 12 बजे महापौर एजाज ढेबर और कलेक्टर सह रायपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी के अध्यक्ष सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ शहर के प्रमुख रूट पर बसों चलना शुरू हो जाएगा।
35 बस चरणबद्ध तरीके से चलेंगे
रायपुर निगम के सिटी बस विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर ने बताया कि कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते ही पहली बैठक में सिटी बसों को लेकर ही की थी। उन्होंने नागरिक सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए सिटी बसों को जल्द प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी (Big Relief News) ने भी इस पर विशेष रूप से रुचि लेकर सिटी बस को जल्द प्रारम्भ करने के कार्य शुरू करवाये। इसके बाद 65 सिटी बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर तत्काल कार्य शुरु किया गया। अब उनमें से 30 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने के पूरी तरह से तैयार हैं। बाकी बसों को भी चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जाएगा।