Bihar News : छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, 12 लोगों की हालत गंभीर
बिहार, 14 दिसम्बर। Bihar News : नीतीश सरकार ने बिहार में शराबबंदी की है। इसके बावजूद भी अवैध तरीके से शराब का कारोबार हो रहा है। अब एक बार फिर शराबबंदी वाले राज्य बिहार में जहरीली शराब का कहर बरपा है, जिससे अब छपरा में एकमुश्त सात लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बिहार में (Bihar News) छपरा के सारण में जहरीली शराब पीने के कारण 7 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। पहले मंगलवार देर रात को 5 लोगों के मौत हुई और आज सुबह-सुबह अस्पताल में भर्ती 2 और लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, हालांकि 12 लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।स्थानीय स्तर पर इलाज जारी है, मौतों की संख्या और बढ़ने की भी आशंका है।
इस दौरान डोइला के संजय सिंह (पिता- वकील सिंह), विचेन्द्र राय (पिता- नरसिंह राय), अमित रंजन (पिता- विजेंद्र सिन्हा) के अलावा मशरख थाना क्षेत्र के कुणाल सिंह (पिता- यदु सिंह), हरेंद्र राम (पिता- गणेश राम), रामजी साह (पिता- गोपाल साह) और मुकेश शर्मा (पिता- बच्चा शर्मा) की मौत हो चुकी है।तो वहीं, परिजन जहरीली शराब से मौत का दावा कर रहे हैं और उनका यह कहना भी है कि, प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है।