छत्तीसगढ

Bihar Unlock-2 Guideline: बिहार में आज अनलॉ‍क- 2 की घोषणा करेंगे CM नीतीश, नई गाइडलाइन में क्‍या होगा खास, जानिए

पटना, 15 जून। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) लगातार घट रहा है। इसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) खत्‍म कर धीरे-धीरे अनलॉ‍क की प्रक्रिया (Process of Gradual Unlock) को अपनाया है। अनलॉक का पहला चरण (Unlock- 1) आज समाप्‍त हो रहा है ताे बुधवार से दूसरे चरण की गाइडलाइन (Guideline of Unlock- 2) पर आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक में फैसला भी होने जा रहा है। पूर्वाह्न 11 बजे आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद अनलॉक-2 (Unlock- 2) को लेकर नया आदेश जारी होगा। अभी तक जिलाधिकारियों व अन्‍य अधिकारियों से जो फीडबैक लिए गए हैं, उनके अनुसार नए आदेश में किसी बड़ी छूट की उम्मीद कम (No Hope of Big Relief) ही है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह से जारी अनलॉक-1 की छूटों को ही थोड़े-बहुत बदलाव के साथ आगे लागू रखा जाएगा। इसकी घोषणा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे।

अनलॉ‍क में अभी किसी बड़ी छूट की उम्‍मीद नहीं

पिछले एक महीने से कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। अब राज्य में हर दिन पांच सौ से भी कम नए संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में होटल, रेस्तरां आदि सेक्टर कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं, मगर इस दिशा में छूट की उम्मीद कम है। रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) में कुछ राहत भले ही मिल जाए, फिलहाल इसे लागू ही रखे जाने की उम्‍मीद है।  शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) बंद रहेंगे। सार्वजनिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी रोक जारी रहने की उम्‍मीद है। माना जा रहा है कि धार्मिक स्थल व सिनेमाघर आदि भी बंद ही रहेंगे। नए प्रावधानों के तहत दुकानें रोज खोली जा सकतीं हैं।

अनलॉ‍क- 2 की संभावित गाइडलाइन, एक नजर

  • दुकानें एक दिन के अंतराल पर सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खुल रहीं हैं। अब उन्‍हें रोज खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
  • होटल, रेस्तरां आदि सेक्टर में किसी नई छूट की उम्‍मीद नहीं है। वहां बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा। हां, वे टेक-अवे सर्विस पहले की भांति देते रहेंगे।
  • सार्वजनिक, सांस्कृतिक, धार्मि‍क, राजनीतिक, शैक्षणिक व खेलकूद के आयोजनों पर रोक जारी रहेगी। उम्‍मीद है कि धार्मिक स्थल बंद ही रहेंगे। सिनेमाघर आदि भी बंद ही रहने की उम्‍मीद है।
  • दिन में वाहनों का परिचालन जारी रह सकता है। सभी सरकारी और निजी गाड़ियां 50 फीसद क्षमता के साथ चलती रहेंगी।
  • शादी समारोह, अंतिम संस्कार व श्राद्ध में पाबंदियां जारी रहेंगी। हालांकि, उनमें शामिल होने वालों की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है।
  • सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक जारी रहेगी।
  • सरकारी व निजी कार्यालय 50 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खाेले जाएंगे।
  • नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। हां, इसकी टाइमिंग में कुछ छूट दी जा सकती है।
  • शिक्षण संस्थान अभी बंद ही रहेंगे। किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।

जून के अंत या जुलाई में मिल सकती है बड़ी राहत

सूत्रों के अनुसार, अनलॉक में बड़ी राहत के लिए जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई का इंतजार करना होगा। शिक्षण संस्थानों के साथ सार्वजनिक और सांस्कृतिक आयोजनों को अगले माह में ही कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि सरकार अनलॉक में धीरे-धीरे छूट देने कर नीति पर चल रही है। एक बार में बड़ी छूट देने से कोरोनावायरस के संक्रमण के वापस लौटने की आशंका है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button