जुर्म

Bilaspur ki News : बॉयफ्रेंड की कार से गर्लफ्रेंड ने 3 लोगों को कुचला

बिलासपुर, 8 अगस्त। Bilaspur ki News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए दी। हालांकि युवक को गर्लफ्रेंड को कार देना महंगा पड़ा, क्योंकि गर्लफ्रेंड ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं कार के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इलाज कराने जा रहे बाइक सवारों को कुचला

दरअसल 3 अगस्त को तुलसीराम यादव (Bilaspur ki News) अपने गांव के सुकवारा बाई केवट और अपने ससुर जैताराम राम यादव को इलाज कराने जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी ले जा रहे थे। लगभग 10.30 बजे जैसे ही ग्राम नेवरा वाटर पार्क के सामने पहुंचे, उसी समय होंडा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और मौके पर सुकवारा बाई केवट और जैताराम यादव की मौत हो गई। वहीं इन दोनों का इलाज करवाने ले जा रहे तुलसी यादव को गंभीर चोट लगी हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये घटना बिलासपुर के कोटा रोड के पास की है, रविंद्र कुर्रे अपनी गर्लफ्रेंड पूजा बंजारे के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान बीच रास्ते में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कार चलाने के लिए दे दी। कुछ दूर युवती ने कार चलाया इसके बाद कार की रफ्तार तेज कर दी। जिसके बाद सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने कार मालिक पर दर्ज की FIR

कोटा पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर (Bilaspur ki News) घायल को अस्पताल भेजा और पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 646/22 धारा 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा कार मालिक युवक के पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button