छत्तीसगढ
BJP का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन
रायपुर, 8 नवंबर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चल रहे तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज तीसरा और अंतिम दिन है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
पार्टी के अलग अलग संगठन में काम कर चुके दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और पार्टीपदाधिकारियों की मौजूदगी में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया गया और मिशन 2023 के लिए अभी से जुट जाने को कहा गया।