BJP प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश सरकार से किया सवाल…क्या हुआ आपका वादा…वो कसम…वो इरादा…सुने क्या कहा…

रायपुर, 6 अगस्त। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भूपेश बघेल सरकार को अपना चुनावी वादे को याद दिलाते हुए पूछा- क्या हुआ आपका वादा…वो गंगा जल की कसम…वो इरादा…।
हर बेरोजगार युवाओं को ₹2500 रुपए की बेरोजगारी भत्ते देने की कसम और वादे सब कहां गए। सजंय श्रीवास्तव ने कहा प्रदेश के लाखों शिक्षित युवा बेरोजगारों के भविष्य से शर्मनाक खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की गौधन योजना की राशि 5 व 20 अगस्त को विक्रेताओं के खाते में सीधे जाएगा, इससे हमें कोई एतराज नहीं लेकिन जिन वादे के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता पर काबिज हुआ उससे आज वें मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा एक तो बेरोजगारी भत्ता नहीं देकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवा बेरोजगारों को छला है। वहीं अब विभिन्न विभागों में हो रही भर्तियों में बाहरी अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने नियम ही बदल दिया। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आउटसोर्सिंग का हल्ला मचाकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर ऊलजलूल आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने आउटसोर्सिंग खत्म करने का ढोल पीटा था पर अब सत्ता में आने के बाद वही लोग आउट सोर्सिंग की राह बना रहे हैं।