भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कमीशन फिक्स होने के बाद सीमेंट के दाम में होती थी बढोत्तरी
रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिसे वार्ड की जनता ने नकार दिया हो,पार्षद चुनाव ना जीत सकने वाले भाजपा के नेता जनहितैषी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो पर उंगली उठा रहे है।15 साल के रमन शासनकाल में भाजपा की कमीशन की राशि तय होने के बाद सीमेंट के दाम बढ़ते थे और आम जनता पर महंगाई का बोझ लादा जाता था।भाजपा का संगठनात्मक गुण कमीशनखोरी करना है। 15 साल तक जो भाजपा कमीशन खोरी भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी रही। जिसका नतीजा यह हुआ कि जनता ने इन्हें सिरे खारिज कर दिया 15 साल सत्ता में रहने के बाद 15 सीट में सिमट जाना भाजपा की जनता के प्रति गैर जिम्मेदार होने का प्रमाण है।भाजपा के नस नस में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी हीमोग्लोबिन की तरह निरंतर प्रवाहित हो रही है,भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खून में हीमोग्लोबिन से ज्यादा कमीशनखोरी भ्रष्टाचार के कीटाणु फल फूल रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पूर्व में भी सीमेंट के दामों को नियंत्रित करती आ रही है और आगे भी सीमेंट के दामों को नियंत्रित करेगी, आम जनता के ऊपर सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी का बोझ नहीं लादा जाएगा रेत में माफिया राज को खत्म कर आम जनता को वाजिब दामों में रेत की उपलब्धता कराई जा रही है वैसे ही सीमेंट के दाम भी उचित मूल्य में ही जनता को मिलेगा 15 साल तक कमीशन खोरी करने वाले सीमेंट माफिया रेत माफिया ईट माफिया को संरक्षण देने वाले भाजपा के नेता आम जनता का हितैषी बनने का स्वांग ना करें आम जनता भाजपा के चाल चरित्र चेहरे को पहचानती है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जन हितैषी सरकार है और निरंतर विधानसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा के दो उपचुनाव ,नगरीय निकाय, एवं अभी तक हुए दो चरणों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मुहँ की खानी पड़ी ,यह मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का कुशल नेतृत्व के बदौलत ही संभव हो सका।