छत्तीसगढ

BJP Leaders को सद्बुद्धि देने MLA विकास ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

हनुमान मंदिर में 21 पंडितों द्वारा किया गया यज्ञ-हवन, जन जागरण पदयात्रा निकाली

रायपुर, 20 नवबंर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर आज ताबड़ तोड़ हमले किये हैं। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के नेताओं ने उल्टा चोर कोतवाल को डाटे के तर्ज पर आज प्रदेश भर में महंगाई के खिलाफ चक्का जाम करने का कार्यक्रम रखा था, जिसके जवाब में विकास ने इन भाजपा नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दे को लेकर बकायदा मंदिर में 21 पंडितों की उपस्थिति में सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित कर हवन किया है।

MLA ने कहा, भाजपा के लोगों को कृषि कानून जैसे किसानों पर थोपे गए बेहुदा कानून को वापस लेने की नौबत आने के बाद भी सद्बुद्धि नहीं मिली है। उन्होंने इसके पश्चात् जन जागरण अभियान पदयात्रा कर लोगों के बीच भाजपा की गलत नीतियों को उजागर करने लोगों के बीच मुलाकात की।

विधायक ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान पदयात्रा के पूर्व आज जीई रोड के मध्य में स्थित हनुमान मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। जहां काफी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को भगवान सद्बुद्धि दे का यज्ञ किया।

इस बीच विकास ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर ताबड़ तोड़ सियासी हमले करते हुए कहा कि केन्द्र में जबसे भाजपा की सरकार काबिज हुई है, वह देश में महंगाई को नियंत्रण से खो चुकी है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल का यदि अध्ययन किया जाये तो नोट बंदी से लेकर जीएसटी और कृषि कानून से लेकर तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के साथ-साथ कोरोना काल में असफल कार्य योजना ने देश में महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है।

विकास ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, मोदी सरकार देश की जनता पर लगातार नये-नये प्रयोग करने पर तुली है। इससे पहले कृषि से जुड़े भूमि अधीग्रहण कानून पर भी केन्द्र सरकार को पीछे हटना पड़ा था, तब संसद में राहुल गांधी ने इसका विरोध करते हुए सरकार को सूट-बुट की सरकार कहा था। ताजा उदाहरण यह भी देखने को मिला है कि उपचुनावों में कई सीटों पर भाजपा के हार के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मोदी सरकार को राहत देना पड़ा।

To give wisdom to BJP Leaders, MLA Vikas performed the Sadbuddhi Yagya

उन्होंने साफ शब्दों में कहा, चुनाव में हार बीजेपी की दुखती रग है। बीजेपी को जहां कहीं अपने फैसले चुनाव में हार की वजह बनते दिखती है वो उस पर दुबारा विचार या समझौता जरूर करती है। विकास ने कहा, समय के साथ मोदी सरकार अब जनता के लिये बोझ बनते जा रही है और अपनी नाकामियों को छुपाने ऐसे हथकंडे अपना रही है, जिससे वह जनता के समक्ष बेनकाब होते दिख रही है।

MLA विकास उपाध्याय ने कहा, पूरी देश की जनता जानती है मोदी ने 100 दिन के अन्दर महंगाई कम करने का वादा किया था। अपने भाषणों में प्रधानमंत्री मोदी यह कहते नहीं थकते थे कि उनकी सरकार बनी तो पेट्रोल के दाम 35 रूपये प्रति लीटर हो जाएंगे। परन्तु आज उनके कार्यकाल के सातवें वर्ष में महंगाई चरम् पर है। रसोई के सामान से लेकर रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आजादी के बाद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं।

ऐसे में छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं द्वारा महंगाई के विरूद्ध चक्का जाम असल में अपनी ही सरकार के विरूद्ध किये जाने वाला आन्दोलन है, परन्तु कांग्रेस का नाम लेकर ये उल्टा चोर कोतवाल को डाटे के कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ यज्ञ के समापन के बाद गीता नगर, चौबे कॉलोनी से जीई रोड होते हुए आयुर्वेदिक परिसर में जन जागरण पदयात्रा कर लोगों के बीच बढ़ती महंगाई के असल कारण को लोगों के बीच पहुंचाया।

कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में सूर्यमणी मिश्रा, बिरेश शुक्ला, सुरेश ठाकुर, अन्नुराम साहू, अशोक ठाकुर, दाऊलाल साहू, देवकुमार साहू, मनीराम साहू, वारेन्द्र साहू, सुंदर जोगी, घनश्याम छत्री, आरती उपाध्याय, हरपाल भाभरा, रामदास कुर्रे, नट्टू भींसर्रा, हाजरून बानो सहित सैंकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button