रायपुर, 14 मई। Board Result : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि दसवीं में सुमन पटेल, सोनाली बाला और बारहवीं में कुंती साव ने टॉप किया है। उन्होंने सभी टॉप करने वाली बालिकाओं को बाधाई दी है।
मुख्यमंत्री (Board Result) ने जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
CM ने ट्विटर हैंडल पर किया जिक्र
गौरतलब है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाल ही में हुए भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान 10+2 टॉपर विद्यार्थियों के लिए हवाई उड़ान का तोहफा देने का एनाउंस किया था। आज बोर्ड एक्जाम के रिजल्ट जारी होने के बाद CM बघेल ने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात का जिक्र करते हुए लिखा। मुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghel जी के द्वारा 10वीं एवं 12वीं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को जल्द मिलेगा हवाई उड़ान का तोहफा। @SchoolEduCgGov #CGModel @bhupeshbaghel जी के द्वारा 10वीं एवं 12वीं की मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को जल्द मिलेगा हवाई उड़ान का तोहफा