छत्तीसगढ

Bodies Naxalites Recovered : मुठभेड़ में 3 नक्सली का शव बरामद…बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिला…यहां देखें Video

सुकमा, 10 जनवरी। Bodies Naxalites Recovered : गुरुवार सुबह पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 नक्सली ढेर हो गए।  सर्चिंग में 3 हार्डकोर पुरूष नक्सलियों के शव बरामद हुए। मृत नक्सलियों की पहचान की गई है।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 8 जनवरी को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, एवं कोबरा की संयुक्त पाटी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला-सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र पालीगुड़ा एवं गुंडराजगुडेम क्षेत्र में रवाना हुई (Bodies Naxalites Recovered)थी।

अभियान के दौरान 9 जनवरी की प्रात: लगभग 10 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।

मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 3 पुरूष माओवादियों का शव बीजीएल लांचर, अन्य हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व नक्सल सामाग्री सहित बरामद (Bodies Naxalites Recovered)हुआ।

मृत माओवादियों की पीएलजीए संगठन और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के होने की संभावना है। मृत नक्सलियों की पहचान की गई है।

मारे गये नक्सलियों के  नाम

कोरसा महेश, प्लाटून नंबर 30  डिप्टी कमांडर पीपीसीएम. (पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 01 का सदस्य) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, ईनामी 08 लाख।

माडवी नवीन उर्फ कोसा एसीएम  निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर, ईनामी 5 लाख।

अवलम भीमा एसीएम निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, ईनामी 05 लाख।

बरामद हथियार और अन्य सामग्री

  2 नग बीजीएल लांचर।

1 नग 12 बोर बंदूक।

3 नग टिफिन बम ।

 5 नग बीजीएल सेल।

भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button