छत्तीसगढजुर्म

Body Found Breaking : हत्या की 2 बड़ी खबर…! खून से लथपथ मिली लाश…मचा हड़कंप…VIDEO

बालोद, 10 नवंबर। Body Found Breaking : हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। युवक की बेरहमी से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के अवारी गांव के केवट पारा में खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली। ग्रामीणों ने जैसे ही युवक की लाश को देखा फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है की युवक की हत्या भारी वस्तु से सिर कुचल कर की गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक भावसिंग गायकवाड़ पिता अक्तु राम 35 डौंडी थाना क्षेत्र के लिम्हाटोला गांव का रहने वाला था।मृतक का शव अवारी गांव के केवट पारा के निवासी फूल सिंग (बुजुर्ग) के घर के सामने मिला है। इस हत्या के मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और बुजुर्ग से पूछताछ भी कर रही है।

सड़क के बीचों-बीच मिली व्यक्ति की लाश

जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी इलाके में सड़क के बीचों-बीच एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक का सिर क्षत-विक्षत हालत में मिली है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पूरी घटना पंडरापाठ चौकी (Body Found Breaking) के रौनी की है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button