Breaking : आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित… जानिये क्या होगा आरक्षण का कोटा…. राज्यपाल के पास आज ही..
रायपुर, 02 दिसंबर। Breaking : छत्तीसगढ में आरक्षण पर लाये गये दोनों विधेयक सदन में ध्वनिमत से पारित हो गये। सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण बढ़ाने को लेकर संशोधन विधेयक को सदन में मंजूरी मिल गयी है। अब छत्तीसगढ़ में कुल आरक्षण 76% हुआ। अब अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण मिलेगा। अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिलेगा। अनुसूचित जाति को 13% आरक्षण मिलेगा, वहीं सामान्य EWS वर्ग को 4% आरक्षण मिलेगा। विधेयक को राज्यपाल के पास आज ही भेजा जायेगा। जानकारी के मुताबिक 3 वरिष्ठ मंत्री राज्यपाल का हस्ताक्षर कराने जाएंगे।
इससे पहले चर्चा के दौरान (Breaking) आरक्षण विधेयकों पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, क्वांटिफायबल डाटा आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश ही नहीं की गई। सदन को उसकी कोई जानकारी नहीं है। सरकार कह रही है जनसंख्या के अनुपात को आरक्षण का आधार बनाया है तो बिना डाटा के कैसे आधार बना दिया। पहले डाटा पेश कर देते। फिर कानून बना लेते। सरकार को इतनी हड़बड़ी क्यों थी।चर्चा के दौरान सरकार से विपक्ष ने SC वर्ग को 16 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की।