छत्तीसगढ

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मुहिम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 हजार से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी जुड़ें

रायपुर, 28 अगस्त। रेलवे ने खेल मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ पहल को पूरे भारतीय रेलवे पर लागू करने का फैसला किया है। यह पहल फिट इंडिया अभियान के तत्वाधान में की जा रही है। इस अभियान को 15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की 151वीं जयंती तक चलाया जा रहा है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी 02 हजार से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनमें बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मण्डल के कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन बेहतर स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने तथा मोटापे, आलस, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए किया जा रहा है। अभियान का अभिप्राय यह है कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है और स्वस्थ मन से किसी कार्य को अधिकतम क्षमता के साथ सम्पन्न किया जा सकता है। जिससे अधिकाधिक सफल परिणाम की प्राप्ति होती है। दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी इससे बढ़ती है। कुल मिलाकर व्यक्ति के प्रोफेशनल एवं पर्सनल जीवन में उच्चतम सुधार होता है।

इस अभियान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद और सुविधा और शारीरिक क्षमता, स्वास्थ इत्यादि के अनुरूप रास्ते एवं समय का चयन कर सकता है। अपनी दौड़ को बीच में रोक सकता है, अपनी गति से दौड़ सकता है तथा अपनी प्रगति को मैन्युअल रूप से या किसी भी ट्रैकिंग ऐप या जीपीएस युक्त घड़ी के माध्यम से ट्रैक कर सकता है। इस पहल को सफल बनाने के लिए, सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों को रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के मध्य जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है, जिससे वे शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुये सरल कदम उठा कर स्वस्थ रह सकें।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सिस्टम जनरेटेड संदेश प्रेषित किये जा रहे हैं और साथ ही सभी कार्यालयों, रेल आवासीय परिसरों आदि में पोस्टर एवं पत्रों के माध्यम से भी अवगत कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button