छत्तीसगढ

CG Assembly Session : 7 मार्च से शुरू, 18 फरवरी तक लगे 1200 Question

रायपुर, 20 फरवरी। CG Assembly 13 Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का तेरहवां सत्र का 7 मार्च से शुरू हो रहा है। सत्र के लिए अब तक विधायकों ने सरकार से जानकारी के लिए 12 सौ सवाल लगाए हैं। सत्र के दौरान 11 मार्च को बजट पेश होने की संभावना है।

इस बार एक लाख करोड़ रुपए का बजट होने का अनुमान है। राज्यपाल अभिभाषण (CG Assembly 13 Session) के साथ बजट सत्र शुरू होगा। सत्र के दौरान कुल 13 बैठक होंगी। वहीं 18 फरवरी तक की स्थिति में कुल 12 सौ सवाल लगाए गए हैं. इनमें से 537 तारांकित, 494 अतारंकित सवाल ऑनलाइन लगाए गए हैं।

वहीं (CG Assembly 13 Session) 89 तारांकित और 80 अतारांकित सवाल ऑफलाइन लगाए गए हैं। सत्र के दौरान आधा दर्जन से अधिक विधेयक भी पेश होंगे। इसके अलावा मदनवाड़ा, ताड़मेटलान्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट भी विधानसभा में पेश की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button