छत्तीसगढ

नगरीय निकाय चुनाव: 6 दिसम्बर को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि

रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत रायपुर जिले के 9 नगरीय निकायों के 189 पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज 6 दिसम्बर शुक्रवार को है। नाम निर्देशन पत्र 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकते है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी इस बार ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते है। ऑनलाईन नामांकन करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे निर्धारित दिन एवं अवधि तक रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान उनके साथ उनका प्रस्तावक एवं नामित अन्य एक व्यक्ति इस तरह कुल 3 व्यक्ति भी रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकते है।
उल्लेखनीय हैै कि रायपुर नगर निगम के पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए आठ सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाये गए है, जो कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित कक्षों में निर्धारित वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सात दिसम्बर को सुबह 10 बजे से इन्हीं कक्षों में नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा होगी तथा इन्हीं कक्षों में 9 दिसम्बर को 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। दिनांक 21 दिसम्बर को 1102 मतदान केन्द्रों के माध्यम से मतदान होगा। रायपुर नगर निगम के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में 24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा।
संबंधित नगरीय निकायों में संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापस लेने और मतगणना का कार्य होगा। नगर निगम बीरगांव के वार्ड क्रमांक 27 के लिए निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य नगर पालिक निगम बीरगांव के सभाकक्ष नया भवन में होगा। आडवानी आलिकाॅन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद आरंग के 15 वार्ड के निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आरंग के कार्यालय में होगा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के 21 वार्ड के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य उप तहसील कार्यालय गोबरा-नवापारा के कार्यालय में होगा। शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला (नवीन) गोबरा-नवापारा में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा के 22 वार्ड के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य तहसील कार्यालय तिल्दा कार्यालय में होगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बद्रीनारायण बागड़िया नेवरा में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पंचायत अभनपुर के 15 वार्ड के पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य तहसील कार्यालय अभनपुर कार्यालय में होगा। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला अभनपुर में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पंचायत कूंरा के 15 वार्ड के पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य नगर पंचायत कार्यालय कूंरा कार्यालय में होगा। शासकीय बालक प्राथमिक शाला कूंरा में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पंचायत खरोरा के 15 वार्ड के पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य उपतहसील कार्यालय खरोरा में होगा। भरत देवागंन शासकीय उच्चतर माध्यकिम विद्यालय खरोरा में मतगणना का कार्य किया जायेगा।
नगर पंचायत माना कैम्प के 15 वार्ड के पार्षद पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा करने तथा अभ्यर्थिता वापस लेने का कार्य कार्यालय नगर पंचायत माना कैम्प में होगा। सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत माना कैम्प में मतगणना का कार्य किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button