छत्तीसगढ

CG Budget Session : फरवरी महीने में नहीं शुरू होगा बजट सत्र…?

विस अध्यक्ष डॉ महंत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला

रायपुर, 12 जनवरी।  छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर दिखाई पड़ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने फरवरी महीने में होने वाले बजट सत्र को फिलहाल टालने का फैसला किया है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय कार्य मंत्री इस मामले पर विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है।

संक्रमण के दौर के बीच हमें ऐसा नहीं लगता कि फरवरी महीने में बजट सत्र की शुरुआत हो पाएगी। ऐसे में मार्च महीने में विधानसभा का बजट सत्र शुरू किया जा सकता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button