छत्तीसगढराज्य

CG CAIT : कैट के प्रदेश कार्यालय में किया योग शिविर का आयोजन

रायपुर, 21 जून। 8th International Yoga Day : आज इंटर नेशनल योग दिवस पर कैट के प्रदेश कार्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी ने योग शिविर में मौजूद व्यापारियों को बताया कि विश्व योग दिवस के मौके पर आज कैट प्रदेश कार्यालय में हेल्थ ट्रेडर हेल्थ इंडिया के तहत योग शिविर का आयोजन किया गया। हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। आज हम आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे है।

निरोग रहने योग करना जरूरी : जितेंद्र दोशी

दोशी ने आगे कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है आज के भागमभाग (8th International Yoga Day) और तनाव भरी जिदंगी एवं अनियमित दिनचर्या के कारण चिड़चिड़ापन, अनिद्रा, बी.पी. शुगर जैसी अन्य कई बीमारियों का  हमे सामना करना पड़ता है। योग ही एक ऐसा साधन है,  जिसके द्वारा इन बीमारियों को दूर किया जा सकता है। योग से शरीर स्वास्थ रहता साथ ही हमें भी ऊर्जा मिलती है, योग का अभ्यास खाली पेट, हवादार स्थान व ढीले वस्त्रों में ही करें, हमें प्रतिदिन 1 घंटे कम से कम योग करना चाहिए। मुख्य रूप प्राणायाम योग व ध्यान लगाना चाहिए।

हमें प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना चाहिए। योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है। यह एक प्राकृतिक चिकित्सा है।  योग का अभ्यास अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहिए। कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा आयोजित योग शिविर में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण  बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस मौके पर (8th International Yoga Day) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे, परमानन्द जैन, दीपक बल्लेवार, प्रीतपाल सिंह बग्गा, मोहन तेजवानी, नरेश पाटनी, मोहन वर्ल्यानी आदि उपस्थित रहे। संचालन मोहन तेजवानी द्वारा किया गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button