जनसंपर्क छत्तीसगढ़

CG Chamber : निर्वाचन आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले सेमिला चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल

रायपुर, 15 सितंबर। CG Chamber : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले से मिलकर आगामी चुनाव के मद्देनजर पुलिस जाँच से व्यापारियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। जिस पर कंगाले जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि आगामी चुनाव से संबंधित पुलिस जांच से व्यापारियों को आ रही कठिनाइयों को लेकर कल चेम्बर प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि शहर के विभिन्न चौक–चौराहों पर पुलिस जांच से शहर एवं प्रदेश के व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। थोक एवं फुटकर व्यापारी देर रात तक अपने व्यापार का संचालन करते है एवं राशि लेकर अपने घर जाते हैं तथा वापस सुबह अपने व्यापारीक संस्थानों एवं बैंकों को जाते हैं जहां उन्हें पुलिस जांच के दौरान ट्रैफिक में देर तक रुकना पड़ता है एवं उन्हें किसी अनहोनी होने का डर रहता है जिसके कारण व्यापारियों में भय का माहौल है एवं बाहर के व्यापारी भी प्रदेश में आने से कतरा रहे हैं। आगामी त्योहारी सीजन में पुरे प्रदेश के व्यापारी रायपुर शहर आकर खरीदारी करते हैं परन्तु अनुकूल वातावरण नहीं होने के कारण व्यापार में विपरीत असर हो रहा है। बैठक में श्रीमती कंगाले जी ने उक्त समस्याओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मंत्री नीलेश मूंधड़ा, कैट (सीजी चेप्टर) अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष राकेश ओचवानी एवं मंत्री नरेश पाटनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button