छत्तीसगढ

आम लोगों पर लाठी चलाने वाला TI नितिन उपाध्याय को भेजा छुट्टी पर, विभागीय जांच का आदेश

रायपुर, 8 जून। उरला के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया है और लिखा कि विभागीय जांच का गठन किया गया है और टीआई को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

बिरगांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए नगर निगम द्वारा पूरे बिरगांव, कैलाश नगर और रावा भाटा को सील बंद कर दिया गया है, साथ ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है। लोगों से भी कहा गया है कि जब तक बेहद जरूरी काम न हो तब तक घरों से बाहर ना निकलें। रविवार को कोरोना संदिग्ध की बिरगांव में मौत हो जाने पर काफी लोग वहां भीड़ लगाकर खड़े थे, जिसके बाद उरला टीआई नितिन उपाध्याय ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले पर रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने एएसपी ग्रामीण को घटना की जांच करने का आदेश दिया था। जिसके बाद टीआई को छुट्टी पर भेजकर विभागीय जांच की जा रही है।

सोशल साइट्स पर टीआई के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में महिला अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन टीआई ताबड़तोड़ लाठी बरसा रहे हैं। काफी आलोचना के बाद एसएसपी आारिख शेख ने टीआई नितिन उपाध्याय को छुट्टी पर भेज दिया है।

  • This is inhuman and not acceptable.

    Departmental enquiry has been constituted and he has been sent on leave. https://t.co/jLXxxCkApu

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2020 ” class=”align-text-top noRightClick twitterSection” data=”

    This is inhuman and not acceptable.

    Departmental enquiry has been constituted and he has been sent on leave. https://t.co/jLXxxCkApu

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2020


    Bhupesh Baghel

    @bhupeshbaghel

    This is inhuman and not acceptable.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button